Virat Kohli, Pujara, 4 Indian batsman who scored century & Duck in Same Test match | वनइंडिया हिंदी

2020-05-28 277

There have been instances when there was a stark difference between a player’s performance in the 1st and the 2nd innings. In this video, we take a look at players with a unique record - having scored a century and a duck in the same Test match, since the turn of the century. Cheteshwar Pujara scored an unbeaten 145 in the first inning of the Third test against Sri Lanka at Colombo (SSC) carrying hit bat through the innings after coming in as a make-shift opener. However, he was out for a second-ball duck in the second innings.

टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. ये फॉर्मेट ही ऐसा है, जहाँ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहता है. टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है. जब बल्लेबाज शतक लगाता है और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो जाता है. और कई बार ऐसा भी होता है कि पहली पारी में खाता खोले बिना आउट होने के बाद बल्लेबाज दूसरी पारी में शतक लगा देता है. आज हम आपको ऐसे ही उन चार भारतीय बल्लेबाजों से रूबरू करवाने वाले हैं. जो एक ही टेस्ट मैच में शतक और शून्य पर आउट हुए. पहला नाम राहुल द्रविड़ का है. साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने मोहाली टेस्ट मैच में 136 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में वह शून्य पर शिकार हो गए.

#ViratKohli #Pujara #TeamIndia